दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने पूर्व डीआरएम मनोरंजन प्रधान को शॉल भेंट कर किया सम्मानित

मनीषा झा, ख़ड़गपुरः- खड़गपुर के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान को दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की  ओर से । दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, उपस्थित थे। साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, जी. ललित प्रसाद, श्रीनिवास राव, ए. के. दूबे, एच. रवि कुमार, अंजुमन बानो, लक्ष्मी रजक, व अन्य मौजूद रहे।


प्रहलाद सिंह से उनके अच्छे व्यवहार की तारीफ की। उनके किए गये कार्यों की सराहना की। मनोरंजन प्रधान ने भी दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के रचनात्मक कार्यों तथा सहयोग की सराहना की। ज्ञात  हो कि मनोरंजन प्रधान की जगह बतौर  खड़गपुर के डीआरएम मोहम्मद शुजात हाशमी ने अपना पदभार संभाल लिया है हालांकि मनोरंजन प्रधान के प्रोन्नति/तबादले को लेकर रेल बोर्ड की ओर से फिलहाल कोई आदेश नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *