click video link https://youtu.be/tlKncHYERR0
खड़गपुर। छत्तीसगढ़ी गोड़ समाज के प्रमुख त्यौहार गौरा गौरी का आयोजन गाटरपाड़ा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में किया गया था। दीपावली की देर रात मिट्टी के बने गौरा गौरी यानि शंकर पार्वती का पूजन किया गया व आज सुबह भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई व झीन तालाब में विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर लोगों ने पारंपरिक सोटा खाए मान्यता है कि सोटा खाने से सुख समृद्धि बढ़ती है गौरा गौरी त्यौहार के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रम में सोटा खाया।
खड़गपुर शहर के आयमा में भी गौरा गौरा पूजा का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो कि दीपावली के दूसरे दिन गौरा गौरी का विसर्जन किया जाता है लेकिन मंगलवार को सूर्य़ग्रहण होने के कारण बुधवार को शोभा यात्रा निकाल विसर्जित किया गया। ऋषि ने बताया कि गोड़ समाज के लोगों की संख्या लगातार कम होने के कारण शीतला मंदिर महिला भजन मंडली के सहयोग से आयोजन किया गया था।
Leave a Reply