March 4, 2025

सलुवा एयर फोर्स कर्मी विजय की अस्वाभाविक मौत, आदित्यपुर का रहने वाला था मृतक

0
IMG_20221009_235656

खड़गपुर, सलुवा एयर फोर्स कर्मी की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है जानाकारी के अनुसार विजय कुमार झा नामक कर्मी की आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अस्वाभाविक मौत हो गई अनुमान है कि स्ट्रोक से विजय की मौत हुई। खड़गपुर ग्रामीण थाना मो आसिफ सनी ने बताया कि शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पता चला है कि विजय झाडखंड आदित्यपुर का रहने वाला था घटना की खबर पाकर परिजन शोकाकुल है। विजय सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना के एस-1 मोहल्ला रास्ता वार्ड 54 के निवासी था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed