Home crime गेटबाजार में विकास की लाश फांसी में लटकती मिली, पूजा लाटरी दुकान में करता था काम

गेटबाजार में विकास की लाश फांसी में लटकती मिली, पूजा लाटरी दुकान में करता था काम

0
गेटबाजार में विकास की लाश फांसी में लटकती मिली, पूजा लाटरी दुकान में करता था काम

खड़गपुर, गेटबाजार में विकास की लाश फांसी में लटकते मिलने से इलाके में शोक व्याप्त हो गया । जानकारी के मुताबिक बांबे सिनेमा के समीप पूजा लाटरी दुकान में काम करता था विकास। हर रोज की तरह मंगलवार को भी विकास सरकार ने दोपहर 12.15 में लंच करने घर आया था लेकिन घर में दोपहर में विकास की लाश लटकती मिली। जानकारी के मुताबिक विकास जब घर गया तो उसका भांजा भांजी घर के बाहर खेल रहा था व मां रेखा सरकार कपड़े धो रही थी विकास अपने कमरे में गया व खटिया के ऊपर चढ़कर एसबेस्टस के छज्जे के पाइप से झुल गया। भांजा भांजी ने मामा को लटकता देख पहले तो समझ नहीं पाया फिर नानी को खबर देने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से विकास की लाश को उतार चांदमारी अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि विकास के पिता किशोरी सरकार की मौत हो चुकी है। दीदी बी गीता अपने बच्चों के साथ मां के घर में ही रहती है। दीदी गीता का कहना है कि विकास का किसी से कोई झगड़ा नहीं है आखिर उसने ऐसा क्यों किया किसी के भी समझ से बाहर है। विकास के परिजन सलुवा में भी रहते है। बहन गीता ने बताया कि मंगलवार की सुबह पूजा लाटरी के मालिक तिरुपति गए व दुकान खोलने की जिम्मेदारी विकास को दिया था उसने कर्मक्षेत्र में भी कोई समस्या या पैसे की कमी से इंकार कर दिया। ज्ञात हो कि विकास अपने परिवार के साथ गेटबाजार के रेल बस्ती इलाके में रहता था व फिलहाल शादी नहीं करना चाहता था बहन का कहना है कि पहले वह कुछ बन पैसे कमा शादी का हिमायती था। इधर विकास के कर्मक्षेत्र के साथियों का भी कहना है कि हर रोज की तरह उनलोगों ने हंसी मजाक किया था फिर लंच खाने विकास घर चला गया आखिर उसने ऐसा क्यों किया समझ से परे है। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here