Home crime चौरंगी में कार से लगभग एक क्विंटल गांजा समेत धरे गए दो तस्कर, उड़ीसा से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था गांजा

चौरंगी में कार से लगभग एक क्विंटल गांजा समेत धरे गए दो तस्कर, उड़ीसा से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था गांजा

0
चौरंगी में कार से लगभग एक क्विंटल गांजा समेत धरे गए दो तस्कर, उड़ीसा से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था गांजा

घात लगाए बैठी कोलकाता की सीआईडी , खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस दल के साथ संयुक्त अभियान चलाकर  उडीसा से आई हुई कार को घेराबंदी में ले ली और तलाशी ली जिसमें करीबन एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ .

गुप्त सूत्रों से मिली हुई जानकारी के मुताबिक सीआईडी कोलकाता को खबर मिली कि 2 लोग उडीसा से गांजा लेकर दुर्गापुर पहुंचाया करते हैं इसी आधार पर कोलकाता सीआईडी की एक टीम खड़गपुर पहुंची और जिला पुलिस एवं खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस संग योजना बना कर अभियान चलाया इस प्रकार 2 नशीली पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी संभव हुई

दोनों तस्करों में एक का नाम है राजू दास (36) जो झाडखंड का वासी है दूसरा आनंद दास (45) हावडा के आंदुल का निवासी है . सोमवार रात 8 बजे जैसे ही टोही दल की निगाह सुजुकि रिट्ज गाडी पर पडी सभी सतर्क को गए और गाडी को रास्ता ब्लॉक कर घेर लिया . इस तरह दोनों तस्कर 98 कि. ग्रा. गांजा समेत गिरफ्तार कर लिए गए. इन्हे मंगलवार खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया  गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here