Home protest आंदोलन जारी रखने को लेकर कुड़मी समाज के नेताओं में मतभेद के बावजूद जारी है आन्दोलन

आंदोलन जारी रखने को लेकर कुड़मी समाज के नेताओं में मतभेद के बावजूद जारी है आन्दोलन

0
आंदोलन जारी रखने को लेकर कुड़मी समाज के नेताओं में मतभेद के बावजूद जारी है आन्दोलन

खड़गपुर- टाटा सेक्शन के खेमासूली में बीते 5 दिनों से लगातार कुड़मी समाज सरकारी आरक्षण की मांग पर आंदोलन सह रेल पथ एवं सडक पथ अवरोध जारी किए हुए है .

आन्दोलनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिखित आश्वासन मिले बिन आंदोलन बंद नही होगा बेशक और तीव्रतर हो सकता है . इससे राजमार्ग 6 पर लंबी जाम की स्थिति है एवं रेल गाड़ियों को भी डायवर्टेड रुट से परिचालन करना पड रहा है लेकिन आज 5 वें दिन भी हालत जस की तस है .


इधर आन्दोलन कर रहे नेताओं में आंदोलन जारी रखने के लिए मनमुटाव सामने आया है। शनिवार को दोपहर  कुडमी समाज के जुझारु नेता अजित प्रसाद महातो पिछले 5 दिनों से चली आ रही आंदोलन सह अवरोध को स्थगित करने का एलान पत्रकार वार्ता में किया . जिसका पुरुलिया , झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर के  कुडमी समाज ने जोरदार विरोध करते हुए आंदोलन स्थगित करने के बजाए और तीव्रतर करने की बात कही और अपने नेता अजित पर बिक जाने का आरोप भी लगाया समाज का कहना है जब किसी भी मांग का निबटारा ही नही हुआ तो आंदोलन स्थगित क्यों हो आंदोलन चलेगा . कुडमी समाज की ओर से फेसबुक पोस्ट कर विरोध जताया गया जिसमें कहा गया कि ” अजित महातो का अवरोध हटा है कुडमी समाज का अवरोध जारी है .”  पुरुलिया के कुस्ताउर और खड़गपुर के खेमासूली में आंदोलन अभी भी जारी है  . ज्ञात हो कुडमी समाज अपने को अनूसुचित  जनजाति के तहत सुचीबद्ध किए जाने की मांग कर रही है साथ कुडमी भाषा को केंद्र की आठवीं अनुसुची में सुचीबद्ध किए जाने की मांग दीर्घ काल से कर रही है .उधर अजित महतो ने घोषणा की थी कि  प्रशासन संग संतोषजनक वार्ता हुई है अनग्रसर श्रेणी कल्याण दफ्तर के प्रधान सहयोग करने का आश्वासन दिए हैं केंद्र सरकार से मान्यता दिलाने की दिशा में पूरा सहयोग करेंगे . लेकिन यदि केंद्र सरकार सहयोग नही करते और हमारी मांगें नही मानी जाती तो हम और वृहद आंदोलन करेंगे . आज बेशक आमजन की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आंदोलन वापस ले रहे है जिसके बाद ही मतान्तर सामने आ गया।अजित की घोषणा से लोगों में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई हालांकि रेल प्रशासन ने शनिवार की शाम प्रेस रिलीज जारी करते हुए पुरुलिया व खेमाशुली दोनों जगह आन्दोलन के जारी रहने की बात कही ।

SER TRAIN SERVICES AFFECTED DUE TO PUBLIC AGITATION

The agitation and rail blockade is still continuing at Kastaur and Khemasuli stations of South Eastern Railway. Therefore, the normal train service of SER is severely affected over Adra and Kharagpur Divisions.

As a result, 205 Mail/Express & Passenger trains have been cancelled. Apart from this, 74 trains have been short terminated/short originated, 89 trains have been diverted and 04 trains have been rescheduled.

A group of people started the agitation for non railway issues since 20.09.2022. Senior officers of Railways are at the site to monitor the situation at the above mentioned stations and are co-ordinating with the State Government.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here