निम्न दबाव के कारण रुक रुक कर होती रही बारिश, अस्त व्यस्त रहा जनजीवन, तापमान में दर्ज की गई गिरावट

बंगाल की खाड़ी पर बने डिप्रेशन के प्रभाव से शनिवार से शुरू हुई बारिश और दूसरे दिन भी जारी रहा है खड़गपुर में सुबह से बादल छाए रहे वह दिनभर हल्की बारिश भी हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ निम्न दबाव का प्रवाह बंगाल के अलावा उड़ीसा झारखंड में भी देखा गया मौसम विभाग के अनुसार इसके अगले 24 घंटे में 36 लड़की और बढ़ने की संभावना है

बंगाल  की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बनने के वजह से शनिवार से आगामी मंगलवार तक दक्षिण बंग के सभी जिलाओं और खासकर तटवर्ती इलाके में अधिक से अत्यधिक बारिश के संभावना को देखते हुए .प्रशासन की ओर से मत्सजीवियों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई थी  .इसके साथ ही समुद्र तट एवं नदी किनारे के क्षेत्रों पर सुरक्षा के ख्याल से विशेष नजर रखी जा रही है  ताकि कोई अनहोन न हो . साथ ही दीघा के समुद्र तट
पर उद्घोषणा कर पर्यटकों को सचेत किया गया . ऐसा प्रशासन से जानकारी मिली है .पूर्णिमा की आवेगमय लहरों के प्रति लोगों में जलक्रीड़ा के प्रति सहज आकर्षण  लेकिन चू्ंकि कई दुर्घटनाएं पूर्व में घट चुकी हैं इसीलिये प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही

मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा   राज्य के 10 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस संबंध में नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, नुआपड़ा, बलांगीर, बरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, भद्रक और जाजपुर के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है।
इसी तरह से बालेश्वर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, संबलपुर, अनुगूल, ढेंकानाल, रायगढ़, सोनपुर, देवगढ़, बौध, मालकानगिरि और कोरापुट जिले के लिए पीली चेतावनी (भारी बारिश 7 से 11 सेमी) जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल का चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज सुबह दक्षिण तटीय ओडिशा और पड़ोस में एक डिप्रेशन में केंद्रित हो गया और रविवार को सुबह 8 जिले में30 बजे केंद्रित रहा पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। पिछले 3 घंटों के दौरान 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा था। आईएमडी ने कहा कि इसके अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इधर झारखंड के जमशेदपुर में रविवार को निम्न दबाव के कारण रुक रुक कर बारिश होती रही जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *