Home crime मंदिर तालाब में शव मिलने से सनसनी, पुलिस शव को बरामद कर कराया अंत्यपरीक्षण, बड़े भाई ने किया अंतिम संस्कार

मंदिर तालाब में शव मिलने से सनसनी, पुलिस शव को बरामद कर कराया अंत्यपरीक्षण, बड़े भाई ने किया अंतिम संस्कार

0
मंदिर तालाब में शव मिलने से सनसनी, पुलिस शव को बरामद कर कराया अंत्यपरीक्षण, बड़े भाई ने किया अंतिम संस्कार

खड़गपुर, खऱीदा मंदिर तालाब में सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में उफले शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंपा तो बड़े भाई सौमेंद्रनाथ नंदी जो कि पेशे से वकील है अंतिम संस्कार किया। पार्षद क्लयाणी घोष का कहना है कि शव मिलने की जानकारी मिलने से पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस का कहना है कि पहले तो शव की शिनीख्ती नहीं हुई थी पर बाद में बड़े भाई के दावे पर शव 48 वर्षीय रबिंद्रनाथ को सौंप दिया। वार्ड नंबर 9 के निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि रबिंद्रनाथ का ताल्लुक भद्र परिवार से था ये लोग पहले उसका पड़ोसी थे पिता स्व, चित्तरंजन नंदी आऱपीएफ के दारोगा थे व कुमारपाड़ा इलाके में रहते थे पिता की मौत के बाद घऱ के बिक जाने के बाद बड़ा भाई अपने परिवार कर साथ तालबगीचा इलाके में चला गया जबकि छोटा रबिंद्र मंदिर तालाब इलाके में। पुलिस का कहना है कि रबिंद्र घूमंतू था उसने शादी भी नहीं की थी छोटे मोटे काम कर जीवन यापन करता था।घटना की खबर पा परिजनों में शोक व्याप्त हो गया पुलिस शव को बरामद कर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है घटना की खबर पा परिजनों में शोक व्याप्त हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here