✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363
click the link
खड़गपुर, विश्व शांति का संदेश देती थीम पर बन रहा है बरबेटिया का बानेश्वर युवा संघ पंडाल। कल्ब सचिव आलोय शासमल का कहना है कि विश्व में जो फिलहाल अशांत व युद्ध उन्माद का माहौल है.
इसके अलावा देश में भी जो आंतरिक कलह व आपसी वैमनस्य है कोरोना काल के बाद वयक्तिगत स्तर पर भी बेचैनी बढ़ी है इसे देखते हुए बुद्ध के शांति व अहिंसा को प्रदर्शित करते हुए पंडाल बनाया गय है कुल 12 लाख का पूजा बजट है।
जिसमें से सात लाख पंडाल व 80 हजार मूर्ति पर खर्च हो रहे हैं। पंडाल में सामने बुद्ध की मूर्ति के अलावा पंडाल के भीतर शंकर जी की मूर्ति भी होगी। ज्ञात हो कि बानेश्वर युवा संघ का दुर्गापूजा यह 23वां साल है जबकि 48 साल से यहां पर काली पूजा आयोजित की जाती है।
दीपंकर मान्ना उर्फ बाप्पा ने बताया कि क्लब की ओर से रक्तदाना शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं इस साल पूजा उद्घाटन चतुर्थी की शाम में स्थानीय समाजकर्मी करेंगे।
Leave a Reply