Home Uncategorized दीघा के समुद्र में डूबने से पर्यटक की मौत, अज्ञात अस्वस्थ व्यक्ति को चांदमारी में भर्ती कराया गया

दीघा के समुद्र में डूबने से पर्यटक की मौत, अज्ञात अस्वस्थ व्यक्ति को चांदमारी में भर्ती कराया गया

0

दीघा के समुद्र में निम्नचाप के कारण डूब कर मौत
ओल्ड दीघा के शी हॉक के गोला घाट पर आज रविवार दोपहर अकेले स्नान करते हुए कोलकाता के टालीगंज वासी एक व्यवसायी डूब कर मारे गए . व्यक्ति का नाम कल्याण दास (48) मालूम हुआ है .निम्नचाप होने के कारण प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने के लिए सतर्क भी किया गया था .
स्नान के दौरान निम्नचाप के वजह से समुद्र में उठी उत्ताल लहरों की चपेट में आ जाने के बाद कल्याण अपना बचाव करने में असमर्थ रहा और संतुलन खोकर लहरों के साथ गहरे समुद्र में चला गया और डूब गया . बचाव दस्ता बेशक व्यक्ति को बचा कर दीघा स्टेट जनरल अस्पताल में ले गए परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित किया .उक्त व्यक्ति शनिवार की शाम पर्यटन के मकसद से अपने अन्य 4 मित्रो के साथ कोलकाता से दीघा पहुंचा था .
इधर इंदा के वार्ड संख्या – 23 के ठाकुर चौक इलाके में पिछले 2 दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति को अस्वस्थ अवस्था में रास्ते के किनारे पड़ा देख स्थानीय लोगों ने खड़गपुर टाउन पुलिस को सूचित किया . शहर पुलिस अज्ञात
व्यक्ति को खड़गपुर महकमा अस्पताल में चिकित्सा के भर्ती करा दिया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here