April 25, 2025

रक्षा बंधन के साथ समाप्त हुआ श्रावण माह, बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 22 को होगी आखिरी सोमवारी

0
IMG_20220813_023948

खड़गपुर, श्रावण पुर्णिमा में रक्षा बंधन के साथ ही श्रावण माह का समापन हो गया आखिरी सोमवार को खड़गपुर शहर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ज्ञात हो कि सोमवार को शहर के केदारनाथ मंदिर, खड़गेश्वर मंदिर, झाड़ेश्वर मंदिर सहति विभिन्न देवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमडडी। ट्राफिक के आरपीएफ ग्रेन शाप बैरक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सिद्धेश्वपर मंदिर में शिव चर्जा का भी आयोजन किया गया। इधर बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 22 अगस्त को कांवडिया जल चढ़ाएंगे कांवड़ियों की सेवा के लिए कमेटियां जुट गई है।

इधर लेकिन सिस्टर योगासन कमेटी की ओर से महिलाओं ने एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को राखी बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed