खड़गपुर अगस्त 25: तीन दिवसीय केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 (छात्र,छात्राओं)) का समापन आज यहां केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ।
कोलकाता क्षेत्र के 27 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 103 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयोजनों में बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
समापन समारोह की अध्यक्षता मेजबान विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार बल ने की। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम हैं-अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग में श्रेयस घोष(केवी दमदम),पलक प्रसाद(केवी न1 काचरापाड़ा), अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग में गौरव मुदुली(केवी न1 साल्ट लेक), कनिष्का बिजरनीया(बालीगंज), अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में अंकुश चौधरी(अलीपुरद्वार), सृजा गायन(बालीगंज) ।
इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को बधाई दी और चयनित खिलाड़ियों को केवीएस नेशनल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने खिलाड़ियों से चुस्त रहने, खेल भावना विकसित करने और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का भी आह्वान किया।
केंद्रीय विद्यालय न.1 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,खड़गपुर में
संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय बालक,बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022, खेल मंत्रालय के अंतर्गत खेलो इंडिया के तहत केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में तीन दिवसीय(23अगस्त से 25अगस्त) का शुभारंभ किया गया। जिसमें कोलकाता संभाग के 27 केंद्रीय विद्यालयों के 125 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की, प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ विद्यालय परिसर में शुरू हुआ। कार्यक्रम में आईआईटी खड़गपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर माननीय डॉ अजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्य से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य श्री संतोष कुमार बल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों व अनुरक्षक शिक्षकों का स्वागत किया व सभी विद्यार्थियों को जीवन में खेल कूद का महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। तथा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया । विद्यालय का ध्वज फहराते हुए सांस्कृतिक नृत्य व गायन के साथ तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत की गई, वरिष्ठ शिक्षक श्री ए.के रक्षित ने आशीर्वचनों के साथ खेलकूद कार्यक्रम को विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री पी.के डे के नेतृत्व और प्राचार्य के संरक्षण में तीन दिवस के लिए आगे बढ़ाया गय
THE CLOSING CEREMONY OF KVS REGIONAL SPORTS MEET 2022 BADMINTON U-14, U-17 & U-19 (BOYS & GIRLS) HELD AT KV NO 1 (IIT) KHARAGPUR.
The closing ceremony of 3days KVS Regional Sports Meet 2022 of Badminton for different age groups (Boys & Girls) under the aegis of KHELO INDIA (Ministry of Youth Affairs &Sports) and SWASTH BACHCHE SWASTH BHARAT (GOI) was held in KV No 1 (IIT) Kharagpur. In this 3-day (23rd August -25th August) mega event, twenty-seven Kendriya Vidyalays from Kolkata Region participated. The closing ceremonial function started at 3:00 PM in the premises of venue Vidyalaya. The closing ceremony was commenced by the assembly of 103 participants, escorting teachers and was presided over by honourable Chief Guest Mr. Santosh. Kumar. Bal, Principal KV No 1 IIT Kharagpur. The medals were awarded by the Chief Guest. Shreyash Ghosh of KV OF Dumdum & Palak Prasad of KV No 1 Kanchrapara won Gold Medals in U-14 Boys & Girls Group. Gaurab Muduli of KV No 1 Salt Lake and Kanishka Bijarnia of KV Bullygunge won gold medal in U-17 Boys &Girls group. Ankush Chowdhury of KV Alipurduar & Srija Gayen of KV Ballygunge won gold medals in U-19 Boys and Girls group. The KVS flag was lowered down and official closing of this programme was declared by the Principal, Mr. S K Bal in presence of the staff of the Vidyalaya. The Vote of Thanks was proposed by the senior most teacher Mr. A. K. Rakshit. The students of all the twenty-seven Vidyalayas were enthused to participate in their respective events holding the banner of KVS high.
KVS REGIONAL SPORTS MEET 2022 BADMINTON U-14, U-17 & U-19 (BOYS & GIRLS) AT KV NO 1 (IIT) KHARAGPUR.
The memorable and colourful KVS Regional Sports Meet 2022 of Badminton for different age groups (Boys & Girls) under the aegis of KHELO INDIA (Ministry of Youth Affairs &Sports) and SWASTH BACHCHE SWASTH BHARART (GOI) was organised in KV No 1 (IIT) Kharagpur. In this 3-day (23rd August -25th August) mega event, twenty-seven Kendriya Vidyalays from Kolkata Region participated. A grand opening ceremony was held on 23rd August 2022 at 8:00 AM in the school premises of venue Vidyalaya. The opening ceremony was commenced by the assembly of 103 participants, escorting teachers and was presided over by honourable Chief guest Dr. Ajay Kumar Singh, Professor, Department of Physics IIT Kharagpur & the President of Gymkhana IIT Kharagpur. The KVS flag was hoisted by the chief guest along with the Principal, Mr. S K Bal in presence the staff of the Vidyalaya. The oath was taken by all the participants for fair play and sportsman spirit. The official declaration of the MEET OPEN was declared by the chief guest. A brief cultural programme was presented by the students of this Vidyalaya. Vote of Thanks was proposed by the senior most teacher Mr. A. K. Rakshit. After opening programme, all the participants along with escorting teachers and the supporting staff of the Vidyalaya headed to the Gymkhana. The students of all the twenty-seven Vidyalayas were enthused to participate in their respective events holding the banner of KVS high.
Leave a Reply