घोटाले उजागर करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया भाजपा विधायक हिरण्यमय चटर्जी ने, भ्रष्टाचार को लेकर खड़गपुर के तृणमूल नेता पर साधा निशाना

0
IMG-20220813-WA0000

खड़गपुर के विधायक हिरण्यमय चटर्जी विगत दिनो तृणमूल सांसद अणुव्रत मंडल के गिरफ्तार होने पर अपने वार्ड में ढोल नगाडो के साथ खुशी का इजहार करते हुए , गाय चोरी मामले में लिप्त नेता अणुव्रत एवं दल की मुखिया के सुमधुर सामंजस्य पर कटाक्ष किया एवं लोगों में गुड़ बताशा बांटते हुए मीडिया को बताया कि शहर खड़गपुर के तृणमूल के स्थानीय वरिष्ठ नेता के घोटाले उजागर करने के वजह से सजायाफ्ता स्थानीय गुंडे उन्हें जेल से खामोश रहने व किसी के विषय में कुछ ना बोलने के लिए चेताया वर्ना बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी . फिलहाल उन्होने नाम न लेते हुए , पहले आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लेने के पश्चात , सही वक्त पर सब कुछ पूरी तरह से जाहिर करने की बात कही . डर के सवाल पर उनका कहना था यदि डर रहा होता तो घर जा बैठता लेकिन मैदान में हूं इससे जाहिर है डर नही रहा . साथ आगे कहा मैं रुकूंगा नही घपलेबाजों से हिसाब और जवाब जनता को साथ लेकर मांगू्गा और घपलेबाजों को, जो खड़गपुर के विकास फंड को गबन किया है और 7 वर्षों में अपनी पूंजी 150 गुना बढा कर 7 लाख से 10 करोड बना लिया उन्हें जवाब तो देना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed