मलिंचा माता मंदिर समिति के रक्तदान शिविर में कुल 40 युनिट रक्त संग्रहित

0
IMG_20220808_022218

click vifdeo link https://youtu.be/u3Q_4LM02Dw

खड़गपुर, मलिंचा माता मंदिर समिति की ओर से फ्रेंडशिप डे में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 युनिट रक्त संग्रहित किया गया.

जो कि नयाग्राम ब्लड बैंक की ओर से संग्रहित किया गया जिसमें 33 पुरुष व 7 महिला रक्तदाता थी।

क्लब अध्यक्ष बी हरीश ने बताया कि कुल 6वीं रक्तदान शिविर में खड़गपुर शहर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, रबि शंकर पांडे देबाशीष चौधरी, दीपक दास गुप्ता, खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी, पार्षद डी वासंती, विष्णु प्रसाद व अन्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed