खड़गपुर, खड़गपुर शहर के पांचबेड़िया इलाके से गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रेल ई- टिकट जालसाजी के जुर्म में मुशर्रफील मिर्जा को खड़गपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने खड़गपुर शहर थाना पुलिस की टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया है। .आरोपी के पास से पुलिस को 37000₹ मूल्य के 30 पुराने ई टिकट, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, एक मोबाइल 210 रु नगद व 8 पर्सनल आईडी जब्त किया। पता चला है कि युवक सरकारी बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर भी चलाता था व टिकट की कालाबाजारी में लिप्त था। खड़गपुर रेल क्राइम ब्रांच के प्रभारी आर जैसल ने बताया कि मिर्जा को उक्त काम में मामा चौधरी जुल्फिकार अली सहयोग देता था फिलहाल वह फरार है शुक्रवार को आरोपी को महकमा अदालत में रेलवे एक्ट 143 के तहत आरोपी बना पेश किया जाएगा। आऱोपी प्रति टिकट पर 100 से 500 रु ऊंचे दाम में बेच देता था।
इससे पहले रविवार दोपहर केशपुर थाना पुलिस व सीआईबी की टीम केशपुर बाजार के मास इंटरनेशनल नाम के दुकान पर पहुंची जहां नगदी समेत मसूद करीम जो कि सरुई गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जाने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया। मेदिनीपुर आरपएफ सूत्रों के अनुसार छापे में 7450रुपए मूल्य की 5 तत्काल टिकट, 235 उपयोग की जा चुकी 3लाख 52हजार 22रुपए मूल्य की रेल ई-टिकट बरामद हुई है। ज्ञात हो कि इससे पहले आईआईटी परिसर से भी एक को टिकट कालाबाजारी में गिरफ्तारी हो चुकी है यहां से 30 हजार मूल्य के ई टिकट जब्त किया गया था.
railway cib team aarested a youth from panchberiyab in ray e ticket black marketing case. Mushrafil Mirza,(23) S/O- Lt.Asgar Ali Mirza, R/o-Golkholi,Panchberia arrested with help of kgp t policre.Total seized 30 nos. of previous made(old) Rly.reservation E-tickets i.e.valued Rs.37,007.30, 02 laptop,01 printer,01 Android mobile phone, Hard cash Rs.210/- and 08 nos.of fake personal user IDs as matched in Prabal data. His own Uncle namely Chaudhury Julfikar Ali Bhutto,S/O- Moulana Abul Kasim has been promoted and abetted the aforesaid Mushrafil Mirza for such illegal procuring and selling of Rly.tickets. They have been taking an extra amount of minimum Rs.100/- per head than the actual price. CIB Incharge R jaisal said accused will be produced before LD. judge in ACJM Court Kharagpur. It is learnt that within few days raly ticket balamaketrs were arrested from IIT campus & Keshpur aldo. A large no of old e tickets worth lakhs of rs, laptop & personal ID were seized from accused.