31 जुलाई रविवार को प्राचीन कला केंद्र ने आयोजित की है शास्त्रीय संगीत संध्या, सुर बहार संगीत महाविद्यालय निभाएगी सहयोगी भूमिका  

खड़गपुर, गोलबाजार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में , प्राचीन कला केंद्र एवं सुर-बहार संगीत महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से 31 जुलाई की शाम एक गरिमामय शास्त्रीय संगीतोत्सव आयोजित की गई है .प्राचीन कला संस्था , 1956 में स्थापित संस्कृतिकर्म को समर्पित, चंडीगढ की एक ऐसी प्रतिबद्ध संस्था है जो भारतीय क्लासिकल कला के प्रोत्साहन , संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सतत प्रयास रत है .इसी क्रम में 31जुलाई की शाम 6 बजे आरंभ यह संगीतोत्सव एक ओर जहां संगीत प्रेमियों की तृष्णा शांत करेगी वहीं पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न केंद्रों के प्रशिक्षुओं के लिए कला प्रदर्शित करने का सुअवसर साबित होगी . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे हिरण्य मय चटर्जी ,खड़गपुर के भाजपा विधायक एवं विशेष अतिथि भूतपूर्व आई सी खड़गपुर कुशल मित्रा। कालीपद भौमिक व पीयुष कुंडु को संम्मानित करेगी संस्थान।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा खड़गपुर की विकास नाट्यमंडली , सुविख्यात बांसुरी वादक रागेश्वरी दास व उस्ताद तबला वादक पंडित तन्मय बोस की विशेष प्रस्तुति . उक्त जानकारी इन्दा के निजी इलाज में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राचीन कला केन्द्र के सचिव सजल कोसर ने दी। इस अवसर पर सुर बहार के प्रहलाद बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे

CPI M पार्टी की अह्वान पर 2 अगस्त दोपहर 3 बजे खड़गपुर पौर सभा के  समक्ष प्रतिवाद सभा 

खड़गपुर पौर सभा क्षेत्र के सारे निवासियों के जीवन से जुडे़ अनिवार्य आवश्यकताओं जैसे स्वच्छ पेय जल , जमीन का पट्टा, आवास योजना का घर , विधवा पेंशन , सुचारु निकासी व्यवस्था इत्यादि की मांग में एवं लंबे समय से पौर सभा की विकास कार्यों के प्रति  निष्क्रियता के खिलाफ CPM की ओर  से नगरपालिका के समक्ष  विरोध सभा का आयोजन किया गया है . जहां शिरकत करेंगे : काम: रबिन देव , केंद्रीय कमिटी सदस्य CPM, सुशांत घोष संपादक मेदिनीपुर जिला कमिटी CPM, विजन पाल संपादक मंडल सदस्य मेदिनीपुर जिला CPM.उक्त जानकारी माकपा की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई इस अवसर पर माकपा नेता सबूज घोड़ुई, अनित मंडल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *