नया खोली बाजा लाईन से युवक व सांजवाल से अधेड़ की लाश फंदे में लटकती मिली

खड़गपुर, नया खोली बाजा लाईन से संतोष कुमार थापा नामक 33 वर्षीय युवक व सांजवाल से अजय बेरा नामक 48 वर्षीय अधेड़ की लाश फांसी के फंदे में लटकती मिलने से इलाके में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बाजा लाइन साई मंदिर के समीप बस्ती इलाके के रहने वाले संतोष की लाश उसके कमरे से बरामद की गई। पता चला है कि संतोष अपने कमरे में अकेले सोता था। संतोष के मझले भाई हेमंत ने तड़के संतोष को देखा तो समझ नहीं पाया लेकिन ध्यान से देखने पर वह रस्सी से लटकता देख अपने छोटे भाई अविनाश को उठाया जिसके बाद पड़ोसी भी आ गए व उसे चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि संतोष अपने चार भाई बहन में सबसे बड़ा था बहन सबसे छोटी है। परिजनों का कहना है कि संतोष पाइपलाइन के काम में माहिर था लेकिन इन दिनों मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए बेरोजगार था। पिता नारायण बहादुर जो आरए यार्ड में ठेकेदार श्रमिक है घटना के वक्त उड़ीसा परिजन के घऱ गया था। हेमंत का दुकान है मां मोमो बनाने में हाथ बंटाती है। ताऊ के बेटे अनिल थापा का कहना है कि घटना की पहली रात वह उसके दुकान में खाने आया था उसके बाद सुबह घटना की खबर मिली। अविनाश का कहना है कि अगर थोड़ी भी भनक मिलती तो भाई को अकेले नहीं छोड़ते। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पार्षद ए पूजा का कहना है कि फिलहाल वे शहर से बाहर है पर संतोष की घटना की जानकारी मिली है पूजा का कहना है कि संतोष की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की खबर है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

d

सांजवाल से अधेड़ की लाश फंदे स बरामद
खड़गपुर शहर के सांजवाल इस्लापुकुर इलाके से अजय बेरा नामक 48 वर्षीय व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद कर मामले की जांच में जुटी है। पता चला है कि अजय पहले पुरातन बाजार स्थित उमा आयरन में काम करता था व काफी दिनों से काम ना होने से बेरोजगार था व शराब के नशा के चंगुल में था। परिवार वालों का कहना है कि बेरोजगारी के कारण अजय परेशान रहता था पार्षद तपन प्रधान का कहना है कि नशे के गिरफ्त में होने के कारण पारिवारिक अशांति होने की खबर है पुलिस अजय के शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप देने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *