आईआईटी में फर्जी नियुक्ति मामले में चारों आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत

0
IMG-20220713-WA0072

खड़गपुर, आईआईटी खड़गपुर में नौकरी देने के नाम पर लाखो की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर जज चारों को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस  तालबगीचा के रबि शंकर दास, दीनेश नगर के अभिजीत दास, हिजली के सागर कुमार राउत व सलुवा के तपन ज्योति मान्ना से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि आईआईटी के नए अस्पताल श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में लैब तकनीशियन, सेक्युरिटी आफिसर बनाने के नाम फर्जी नियुक्ति पत्र देने व लाखों रु वसूली के लिए जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस मंगलवार को आशीर्वाद लाज से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर आरोप है कि मालदा के रहने वाले उज्जवल बर्मन सहित छह आन्य लोगों से आईआईटी में नौकरी देने के नाम पर रुपए ऐंठा जा लहा था व फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए गए थे। पैसे के लिए नार्थ बंगाल के कई जगहों से युवकों को बुलाकर आशीर्वाद लाज में रखा गया था व साढ़े तीन लाख के हिसाब से छह लोगों से डिमांड किया जा रहा था तभी एक पीड़ित ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो पुलिस से संपर्क कर चार लोगों की गिरफ्तारी की थी पुलिस को इन लोगों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र भी मिले थे जिसमें कुलसचिव का फर्जी हस्ताक्षर था पता चला है कि नियुक्ति रजिस्ट्रार नहीं बल्कि निदेशक के कार्यालय से होती है व लैब तकनीशियन पद के लिए परीक्षा ली गई है पर अभी नियुक्ति नहीं हुई है पुलिस गिरफ्तार चारों से पूछताछ कर रही है जबकि शुभाशीष दास व विक्की हजारिया की तलाश जारी है। आरोपियों ने पीड़ितो के मेडिकल कराने के नाम पर उनलोगों के ओरिजिनल आधार कार्ड, माध्यमिक प्रमाणपत्र व अन्य कागजात आरोपियों ने ले लिए थे।
ज्ञात हो कि मिथिंगा को बतौर उस्पताल में लैब तकनीशियन व कौशिक को सुरक्षा अधिकारी की फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। मिथिंगा के नियुक्ति पत्र में कहा गाय है कि 6 महीने के प्रोविजनल पीरियड में 11हजार 700 रु मासिक स्टाइपेंड मिलेगा उसके बाद 24 हजार 650 रु मासिक तनख्वाह होगा जिसमें टीए. डीए, हाउस एलाउंस व अन्य एलाउंस शामिल होगा। चांदमारी अस्पताल के मेडिकल अधिकारी के हस्ताक्षरित फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र व आईआईटी क रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र पुलिस ने जब्त किया है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि चार लोगों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed