खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस ने दो महिला ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस मामले में आज मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहहर थआना के एसआई कृष्णपद किस्कु ने महिला विनर्स टीम के साथ मिलकर अभियान चला न्यु बस स्टैंड के गांधीनगर इलाके से अक्तारी बीबी(32) व न्यू बस स्टैंड के कमल नगर इलाके से आशिया बीबी (35) को गिरफ्तार किया इन लोगों के पास से लिक्विड ड्रग्स जब्त किया गया। एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी ने बताया कि महिलाएं भी ड्रग पेडलिंग काम में जुड़ी है यह खब मिलते ही अभियान चला दो महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एएसपी का कहना है कि खड़गपुर में ड्ग्स विरोधी अभियान चलता रहेगा।उन्होने कहा कि घर के पुरुष सदस्य की गिरफ्तारी के बाद महिला सदस्य भी ड्ग्स गिरोह से जुड़ गए हैं।
एएसपी मुखर्जी का कहना है कि चूंकि कोडन मिक्सचर सस्ता पड़ता है नशाखोर लोग इसका सेवन ज्यादा कर रहे हैं लेकिन पुलिस ड्ग्स रैकेट को बेंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि अक्तारी सईद रोशन हुसैन व आशिया शेख अन्नु की पत्नी है।
Kharagpur Town Police conducted raid under the guidance of IC Biswaranjan Banerjee in leadership of SI Krishna Pada Kisku and winners team and arrested two drug peddler namely Aktari Bibi (32) w/o Sayed Roushan Hossain of New Bus Stand, Gandhinagar near Burning Ghat, Ward No. 22 and and Ashia Bibi (35) w/o SK Annu of New Bus Stand, Kamal Nagar, Ward No. 22, PS. Kharagpur Town, Dist. Paschim Medinipur and seized 705 grams (Approx) pinkish liquid suspected to be Codeine Mixture in 01 white colour plastic bottle. Over this Kharagpur (Town) P.S. Case bookesd both the allegedly drug pedlar u/s 21(b) of the NDPS Act & produced on court today.
Leave a Reply