May 19, 2025

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर से लाखों के जेवरात व नगद की चोरी, मीरपुर में घटी घटना, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को नष्ट कर दिया घटना को अंजाम

0
IMG_20220701_031125

खड़गपुर। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर से लाखों के जेवरात व नगद की चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक मीरपुर निवासी कुणाल सिंह को गले में कैंसर है जिसका इलाज कराने के लिए वह मुंबई गए हुए थे व घर में कोई नहीं था जिसका उठाकर चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दियाष घटना की खबर पाकर कुणाल के भाई मुंबई से प्लेन में आकर खड़गपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पता चला है कि कुणाल भाजपा समर्थक है व तीन भाई है जिसमें से एक भाई कतर में रहता है व तीसरा भी दूसरे शहर में रहकर काम करता है कुणाल खड़गपुर में रहता है पता चला है कि तीनों भाई की शादी को ज्यादा दिन नहीं हुए है जिसके कारण तीनों बहू के जेवरात खड़गपुर के आवास में रखे थे। चोरों ने छह कमरों में रखे आलमारी व अन्य चीजों को तीतर बीतर कर दिया व ताला तोड़कर भारी मात्रा में लाखों के जेवरात व नगद ले भागे। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को नष्ट कर दिया। भाजपा के दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्रीनाथ सिन्हा का कहना है कि कुणाल इलाज के लिए मुंबई के टाटा कैंसर रिसर्च सेंटर गए थे जिसका फायदा उठा बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया व बेशकीमती जेवरात की चोरी की गई। ज्ञात हो कि कुणाल सिंह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि शिकायत में एक लाख रु नगद व जेवरात का जिक्र किया गया है। पुलिस को आशंका है कि घटना में किसी परिचित का भी हाथ हो सकता है मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed