खड़गपुर, राज्य के सिंचाई मंत्री डा. सौमेन महापात्र की भांजी स्वागता भट्टाचार्य(36) ने अफने आवास में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि स्वागता बीते साल ही आईआईटी के मेडिकल साईंस विभाग में बतौर सहायक प्रोफेसर नौकरी ज्वाइन की थी व प्रेमबाजार इलाके में अपने मां के साथ रहती थी बुधवार को जब मां बाजार गई थी तभी वह फांसी के फंदे में ओड़नी से झुलती मिली। मां बाजार से वापस आकर काफी आवाज दी जब दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। पता चला है कि सन 13 में उसकी शादी हुई थी व छह माह पहले ही उसका तलाक हुआ था माना जा रहा है कि वह अवसादग्रस्त थी जिससे उक्त घटना घटी। स्वागता मूलतः तमलुक की रहने वाली है पर मौकरी के सिलसिले में खड़गपुर में अपने मां के साथ रहती थी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के चिकित्सक सह अध्यापिका की अस्वाभाविक मौत की घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
दो माह पहले भांजी से बात हुई थीः सौमेन
स्वागता को अंतिम विदाई देने के लिए राज्य के मंत्री व तमलुक के विधायक सौमेन महापात्रो बुधवार को चादमारी अस्पताल पहुंचे थे जहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वागता की मानसिक अवस्था घटना के वक्त क्या थी यह कह पाना मुश्किल है। उन्होने कहा कि स्वागता की शादी हुई थी जो कि टूट गई थी बीच बीच में उसका भंजी से बात होता था स्वागता ने उसे नौकरी के संबंध में कागजात के संबंध में बात किए थे लेकिन कभी अपनी व्यक्तिगत समस्या पर बात नहीं की। उन्होने बताया कि स्वागता पीजी में थी वहां से यहां पर उसे मेडिकल विभाग में पढ़ाने की नौकरी मिली थी। घटना से वे मर्माहत है।
Leave a Reply