प्रसाद हत्याकांड के लिए पुलिस को सांसद दिलीप ने लिया आड़े हाथ, कहा शहर में आतंक कायम कर शासन करना चाहती है शासक दल

खड़गपुर, प्रसाद हत्याकांड के लिए मेदिनीपुर के सांसद दिलीप ने सवाल किया कि शहर में आए दिन आपराधिक गतिविधि चल रही है पुलिस क्या कर रही है प्रसाद हत्याकांड के भी मूल आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। शहर में चोरी छिनताई दिनदहाड़े हो रही है व पुलिस शासक दल के साथ मिलकर उसे सत्ता में बनाए रखने का उपाय कर रही है उन्होने शासकदल, पुलिस व प्रशासन की रवैया पर सवाल उठाया उन्होने कहा कि संसदीय व विधनासभा चुनाव में खड़गपुर के लोगों ने भाजपा को चुना पर पुलिस का सहारा लेकर टीएमसी पौरसभा में कब्जा किया।

उन्होने कहा कि श्रीनू नायडू हो या कोई अन्य बदमाश बेखोफ हत्या को अंजाम दिया। दिलीप बोगदा में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही। ज्ञात हो कि बुधवार को स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में वेंकट राव उर्फ प्रसाद का अंतिम संस्कार किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए ज्ञात हो कि प्रसाद की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *