वायस एगनेस्ट क्राईम एंड करप्शन (वीएसीसी) की ओर से आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में कुल 82 युनिट रक्त संग्रहित, पर्यावरण दिवस पर अतिथियों को पौधे भेंट

खड़गपुर, वायस एगनेस्ट क्राईम एंड करप्शन (वीएसीसी) की ओर से ओल्ड सेटेलमेंट स्थित बालाजी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 82 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 5 महिलाएं शामिल थीं। पर्यावरण दिवस पर आयोजित शिविर में रक्त दाताओं व अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।वीएसीसी के सचिव मो अनीस ने कहा कि इन के दिनो रक्त  की  किल्लत रहती है इसलिए संस्था की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया .

खड़गपुर नगर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी , आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष शैवाल गिरि ,देवाशीष चौधरी ,पार्षद बी हरीश ,अपूर्व घोष, वीएससीसी के पश्चिम मिदनापुर जिले के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह सम्मानित किय वीर अभिमन्यु गुप्ता शैलेश शुक्ला मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अनीस,  आर किशोर नितिन शर्मा

SDPO dipak sarkar, md.  asif sunny, D.VASANTI,P.PHARBHAVATI,RAJU GUPTA,ANUSHREE BEHRA,ABHISHEK AGARWAL,HEMA CHOUBEY,SRITA JHA,NAFISA KHATOON & OTHER’S were present on this occasion.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *