53 पुलिसकर्मियों ने दिया रक्त, खोए हुए 19 मोबाईल मालिको को लौटाए  

खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना परिसर में आय़ोजित रक्तदान शिविर में कुल 53 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि उत्सर्ग योजना के तहत पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। भीषण गर्मी में रकत की किल्लत को देखते हुए पुलिसकर्मियों के प्रय़ास की पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने प्रशंसा की।दीनेश कुमार ने कहा कि पुलिस सदैव लोगों के साथ है। इस अवसर पर प्राप्ति नामक कार्यक्रम के तहत खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चोरी हुये 19 मोबाईल फोन को उनके मालिकों को  सौपा गया। कार्यक्रम में खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार, एसडीपीओ दीपक सरकार, सीआई बीडीओ  खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link