महिला से हैंड बैग छीन भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा, तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

 

खड़गपुर। महिला से हैंड बैग छीन भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपने पर दोनों बदमाशों को मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना के बड़कोला के रहने वाली मउप्रिया चटर्जी के हैंडबैग छीन कर तमाल दास व समीर बेहरा भाग रहे थे तभी महिला के चीखने पर बदमाशो को लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया बदमाश स्कुटी से सवार हो आए थे स्कुटी भी जब्त किया गया है। मातकतपुर के तमाल व मेदिनीपुर के मिर्जाबाजार के रहने वाले समीर को पुलिस मेदिनीपुर जिला अदात में पेश किया तो जज ने दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है महिला के बैग में मोबाईल, ईय़रफोन व हजार रु नगद थे।

Two accd persons namely Tamal Das(22yr) of Matkatpur, PS-Kgp Local and Samir Behra(19yr) of Mirzabazar, PS Kotwali were arrested while committing a snatching of a bag containg mobile phone, headphone and Rs 1000/ from the complainant Moupriya Chatterjee of Borkola, PS, Kgp Local at Khastaluk ghat. Two youths with a Scooty have been arrested and on receiving complain, Kgp Local PS case no 528/22 u/s 384/411 IPC has been stared, said Md Asif Sunny, oc kgp L PS. The accd persons  forwarded before Ld. Court with 07 days PC prayer but judge sent them for 3 days police custody.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *