March 17, 2025

खऱीदा के युवक बिक्रम का शव खरीदा रेल पटरी के समीप मिली, इंदा में गोलगप्पा, चाउमिन का ठेला लगाता था बिक्रम

0
IMG_20220518_195405

खड़गपुर, खऱीदा बिलास मोड़ के रहने वाला युवक बिक्रम साउ (25) का शव खरीदा रेल पटरी के समीप मिली है। परिजन का कहना है कि बिक्रम घर में भाभी से नाश्ता के लिए 50 रु लेकर निकला था पर काफी देर तक घर नहीं आने से फोन करने पर फोन मेदिनीपुर जीआरपी ने उठाया व घटना की जानकारी दी। परिजन का आशंका है कि बिक्रम की मौत ट्रेन से टकराने से हुई उसके शरीर में निशान पाए गए। मेदिनीपुर जीआरपी के अधिकारी असीम बाबू का कहना है कि राजोग्राम लेवल क्रासिंग से थोड़ी दूर हाईवे की ओर लाश को बरामद किया गया मामले की जांच खड़गपुर जीआरपी कर रही है। पता चला है कि बिक्रम लोग छह भाई है जिसमें से बिक्रम सबसे छोटा है मझला भाई खरीदा काली मंदिर के सामने आलू प्याज का दुकान है जबकि बिक्रम खुद इंदा पेट्रोल पंप के पास गोलगप्पा व चाउमिन का दुकान चलाता था व बिक्रम की शादी के लिए रिश्ता देखा जा रहा था घरवालों का कहना है कि ना ही उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ था ना हीं कोई आर्थिकमें परेशानी थी फिर आखिरकार कैसे घटना घटी रहस्यमय बना हुआ है। बिक्रम की शव का चांदमारी में अंत्यपरीक्षण के बाद स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *