March 29, 2025

उड़ीसा से बंगाल तस्करी के लिए लाए जा रहे 30 कछुआ ट्रेन से बरामद, एक गिरफ्तार, जंगल से हिरण का शव बरामद

0
IMG_20220523_155804

ख़डगपुर।  भद्रक-खड़गपुर पैसेंजर से उड़ीसा से बंगाल तस्करी के लिए लाए जा रहे 30 कछुआ खड़गपुर स्टेशन से बरामद किया गया इस संबंध में बेलदा के रहने वाले बिमल शीट नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है उसके पास से बरामद कछुआ को वन विभाग को सौप दिया गया है। पता चला है कि भद्रक से खड़गपुर आने वाली लोकल ट्रेन  में आरपीएफ टास्क फोर्स तापस शिकारी के नेतृत्व में टीम ने अभियान चला बिमल के पास से कछुआ बरामद किया।

जबकि उत्तर 24 परगना में वन विभाग ने अभियान चलाकर खरीद फरोख्त करते हुए 18 कछुए बरामद की

 

इधर पश्चिमी जिले के ग्वालतोड़ जंगल से वन विभाग ने मृत हिरण बरामद की है हिरण के शरीर में छेद के निशान पाए गए हैं इससे अनुमान है कि या तो हिरण  आपसी लड़ाई में मारा गया या शिकारियों के हमले में मारा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *