खरीदा में युवक को छोटा हाथी से कुचलने का प्रयास का आरोप, जख्मी युवक चांदमारी अस्पताल में भर्ती, बाल बाल बची जान, लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

खड़गपुर, खरीदा इलाके में युवक को छोटा हाथी से कुचलने के प्रयास का आरोप लगा है । जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग पौने दस बजे खरीदा मांसो गली के रहने वाले युवक राजू साउ खरीदा लेवल क्रासिंग के पास दूध लेकर स्कुटी से घर जाने के क्रम में लेवल क्रासिंग की ओर से बड़ा बत्ती की ओर जा रहे छोटा हाथी चालक के साथ पास देने को लेकर बतकही हो गई आऱोप है कि छोटा हाथी के धक्के से स्कुटी गिर गया व स्कुटी को उठाने के प्रयास कर रहे राजू को भी धक्का लगा जिससे वह जख्मी हो गया

राजू वाहन को रोकने के क्रम में बोनेट की ओर चढ़ गया लेकिन वाहन रोकने के बजाय वाहन चालक प्रीतम सोनकर वाहन को और भी तेज कर दिया आखिरकार खरीदा दिगंबर जैन धर्मशाला में विवाह समारोह के कारण पास नहीं मिलने से वाहन को रोकना पड़ा जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चालक प्रीतम की पिटाई की इसी बीच पुलिस फांड़ी से पुलिस भी पहुंच गई व घायल व आरोपी चालक को टीओपी ले जाया गया। जहां से युवक को चांदमारी चिकित्सा के लिए भेज दिया गया आरोपी युवक खुद को गोलबाजार निवासी अपना नाम प्रीतम सोनकर बता रहा था व खुद को भोला सोनकर का साला बता रहा था।

इसी क्रम में खरीदा बाजार में जाम भी लग गया व लोगों की भीड़ जुट गई। पता चला है कि जख्मी राजू अपने घर में दुकानों से आर्डर लेकर मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है। पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी  ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *