April 11, 2025

दहेज उत्पीड़न के आरोप में नीमपुरा का युवक शंकर गिरफ्तार, जमशेदपुर की प्रीति के शिकायत पर हुई कार्ऱवाई

0
IMG_20220530_234256

खड़गपुर। दहेज उत्पीड़न के आरोप में नीमपुरा बंजारा बस्ती के रहने वाले युवक शंकर सिंह को खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर की रहने वाली प्रीति यादव का नीमपुरा वार्ड नंबर 12 बंजारा बस्ती के रहने वाले शंकर सिंह के साथ एक साल पहले हुआ था। लड़की के पिता का कहना है कि 4 लाख रु दहेज, जेवरात, बाईक, टीवी फ्रिज सहित घऱेलू उपयोग के काफी सामान दहेज में दिया गया था बावजूद इसके उसके बेटी के साथ ससुराल वाले दहेज के लिए उत्पीड़ित करते थे। प्रीति का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ननद से उलाहना मिलने लगा उसके दहेज के पैसे से ससुराल  वाले मकान बनवा रहे हैं जो कि अभी अधूरा है उस पर ननद के कहने पर सास व पति उत्पीड़ित करते थे पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की घटना को लेकर प्रीति ने खड़गपुर महिला थाना में पति शंकर, सास बीणा, ननद पिंकी सिंह, ब्युटी सरकार, मोना यादव ससुर सुरेश सिंह सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए पति शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रीति को जोवरात, कपड़े सहित कुछ सामान मिले हैं प्रीति का कहना है जल्द वे अपने दहेज के बाकी सामान भी ले लेगी। पता चला है कि सादतपुर पुलिस फांड़ी समीप ससुराल वालों का होटल है। महिला थाना प्रभारी सीता पाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार किया गया है व मामले की जांच जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *