इंदा के विवेकानंद बने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम डिस्ट्रिक्ट बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप -2022 के चैंपियन आफ चैंपियन

खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम डिस्ट्रिक्ट बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप -2022 के चैंपियन आफ चैंपियन बने इंदा के विवेकानंद। ज्ञात हो कि गोलबाजार दुर्गा मंदिर में पश्चिम मेदिनीपुर बाडी बिल्डर्स एंड फिटनेस एसोशिएसन की ओर से उक्त प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। एसोशिएसन के महासचिव अजय चटर्जी (भारत श्री) ने बताया कि चैंपियन आफ चैंपियन इंदा के विवेकानंद को कुल साढ़े चार हजार व ट्राफी तथा रनर अप कांथी के मणिकांत को नगद सहित ट्राफी मिला। कुल पांच वर्गों के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। पुर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले के कुल 69 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर मिस्टर युनिवर्स काली प्रसाद राय, प्रदीप सरकार, प्रबीर गांगुली, निर्मल घोष, दीपकदास गुप्ता एसोशिएसन के अध्यक्ष आलो सिन्हा, कार्यकारी सभापति कालीप्रसाद राय, कोषाध्यक्ष बनमाली शर्मा, सुलेखा चट्टोपाध्याय व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *