गोल बाजार के ज्योति की लाश फंदे से झूलती मिली, बाजार में छाया मातम

खड़गपुर, शहर के गोलबाजार की रहने वाली ज्योति की लाश फांसी के फंदे से झुलती मिली। पता चला है कि वार्ड नंबर 21 गोलबाजार सब्जी मार्केट की रहने वाली ज्योति की लाश उसके घर में फांसी के फंदे में झुलती मिली। दोपहर बाद ज्योति को फंदे में झुलते देख उसे तुरंद चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक ज्योति के पिता पारस सोनकर का सब्जी दुकान है कल दोपहर में दुकान बंद होने के बाद परिवार वाले घर में आराम कर रहे थे तभी अचनाक ज्योति की लाश लटकी मिली। पता चला है कि ज्योति लोग छह भाई बहन है जिसमें ज्योति तीसरी नंबर की है बड़ी बहन का विवाह हुआ थो जो कि विच्छेद होने के कारण वह भी मायके में रहती है। पता चला है कि दुकान चलाने में ज्योति माता पिता का सहयोग करती थी। किसी बात को लेकर कल पारिवारिक विवाद हुआ था जिसके बाद कुंवारी ज्योति क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंपने पर आज शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से इलाके में मातम है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के रोगी कमेटि के चेयरमैन हेमा चौबे ने बताया कि बच्चा सोनकर व तपन सेनगुप्ता ने अंत्यपरीक्षण के काम के लिए सहयोग की गुहार लगाई थी वैसे हम सभी दुख की बेला में परिजन के साथ है। मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी दशरथ मंडल ने बताया कि रस्सी से फंदे लगा ज्योति के झुलने की बात सामने आई है रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *