May 10, 2025

बंद पड़े रामस्वरुप फैक्ट्री के जंगल में आग, दो दमकल ने दो घंटे की मशक्क्त के बाद आग में पाया काबू

0
IMG_20220514_234834

खड़गपुर। बंद पड़े रामस्वरुप फैक्ट्री के जंगल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग सात बजे रामस्वरुप फैक्ट्री के जंगल में आग लग गई ज्ञात हो कि बीते लगभग 15 साल से फैक्ट्री बंद प़ड़ा है साफ सफाई के अभाव में काश के सूखे जंगल की भरमार है जिसमें आग लग गई आग के कारण का पता नहीं चल पाया है लापरवाही के कारण आग लगी या किसी अन्य कारण से । पुलिस का कहना है कि दो दमकल के प्रयास के आग पर काबू पाया गया। पता चला है फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने पहले आग पर काबू करने का प्रयास किया जब आग की लपटें धधक गई तो पुलिस व दमकल को सूचना दे कर मदद मांगी गई।

Today evening suddenly fire caught inside the abandoned Ramswarup Factory at Sadatpur. Fire brigade was informed and having reached there, they controlled the fire. No human casualty, or any visible damage found.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *