खड़गपुर। 11 वर्षीय बच्ची की लाश फांसी के फंदे में झुलते मिलने से इलाके में शोक व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर अनुमंडल के दांतन थाना के जनकापुर हाई स्कुल की पांचवी कक्षा की छात्रा अपर्णा जाना(11) की लाश घर में फंदे में झुलते देख लाश को उतारा गया व स्थानीय डाक्टर को बताने पर उसने अस्पताल ले जाने को कहा जिसके बाद स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत
घोषित कर दिया पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को शव सौंप दिया है। पता चला है कि दांतन के कुरुल गांव में मामा गौरहरि जाना के घर बचपन से रहती थी अपर्णा। जबकि उसकी छोटी बहन पिता अजय जाना के साथ बासीचक गांव में रहती है। पता चला है कि अजय खेतिहर मजदूर है। परिजन का कहना है कि कल शाम तक अपर्णा सामान्य थी पड़ोस की एक लड़की का विदाई हुआ उसमें भी शामिल हुई थी व पहले ट्यूशन नहीं जाने पर फिर ट्युशन जाने की बात कही थी इधर देर शाम एकांत पाकर अपर्णा की लाश घर में फंदे में झुलती मिली। परिजन का कहना है कि अपर्णा अपने ही चुनरी मैं झुली हुई मिली। इधर इतनी कम उम्र की बच्ची फांसी में लटके पाए जाने से इलाके के लोग स्तब्ध है। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत मजूमदार ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रपट आने पर ही पता चल पाएगा कि अपर्णा की मौत कै से हुई घटना से इलाके के लोग स्तब्ध व शोकग्रस्त है।
Leave a Reply