छपरा के ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, परिजन शव लेने गुरुवार को पहुंचेंगे खड़गपुर , कोलकाता से जाजपुर जाते वक्त एनएच 60 में दो ट्रकों के बीच हुई थी टक्कर

0
IMG_20220511_212208

 

रघुनाथ प्रसाद साहू / 943424336

खड़गपुर। छपरा के ट्रक ड्राइवर की एनएच 60 में सड़क हादसे में मौत हो गई पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता से जाजपुर जाते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 में मकरामपुर के पास ट्रक अनिंयत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक को धक्का मार दिया

जिससे पीछे ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र राय(38) बुरी तरह घायल हो गया उसे तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। खड़गपुर शहर थाना पुलिस धर्मेंद्र की शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है गुरुवार को परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए छपरा रवाना होंगे। धर्मेंद्र बिहार के छपरा जिले के गरखा थाना के रसीदपुर गांव के रहने वाले हैं व गाजीपुर की कंपनी सागर इंफ्रा लाजिस्टिक की वाहन चलाता है।

सागर के साथ जा रहे उसी गांव के निवासी ट्रक चालक जनार्दन पाठक ने बताया कि कुल दस ट्रक जाजपुर के लिए रवाना हुए थे बाकी ट्रक काफी पीछे थे वह सबसे आगे चल रहे थे सुबह लगभग छह बजे पीछे से धर्मेंद्र की ट्रक उसके ट्रक से टकरा गया उस वक्त गाड़ी 50 से अधिक के स्पीड में था जिससे

स्टीयरिंग धर्मेंद्र की छाती में धंस गया उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया व खड़गपुर महकमा अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि बचपन से पाठक ही धर्मेंद्र को पिता की तरह लालन पालन कर रहे थे आखिरकार उसी की ट्रक से टकरा कर धर्मेंद्र की दुखद मौत हुई. पता चला है कि धर्मेंद्र ने शादी नहीं किया था। घटना की खबर पाकर परिजन श्रीराम पाठक व अन्य चांदमारी अस्पताल पहुंच अंत्यपरीक्षण कराया कल शव छपरा के लिए रवाना किया जाएगा। परिजनों को आशंका है कि नींद के झोंक में उक्त घटना घटी नारायणगढ़ थाना पुलिस वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed