खड़गपुर, नई खोली व सुषमापल्ली से हथियार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर जज ने दोनों को जेल हिरासत में भेज दिया. पता चला है कि सोमवार की रात पुलिस अभियान चला सुषमा पल्ली इलाके से राज प्रमाणिक उर्फ छोटू व नई खोली से राजा चिन्ता बिल्ली उर्फ राजू को गिरफ्तार किया व हथियार तथा कारतूस जब्त की है पुलिस ने दोनों को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया।