फुटपाथ में रहने वालों के लिए रैन बसेरा का उद्घाटन किया जिला शासक रेशमी कमल ने

0
IMG-20220413-WA0001

खड़गपुर। फुटपाथ में रहने वालों के लिए रैन बसेरा यानि स्वपन नीड़ का उद्घाटन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जिला शासक रेशमी कमल ने फीता काट कर किया। ज्ञात हो कि नगरपालिका व एनयूएलएम ने शेल्टर फार होमलेस का निर्माण किया। स्वपन नीड़ में कुल चार तल्ले है। नगरपालिका के पौरपिता प्रदीप सरकार ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ लोग यहां रह सकते हैं।उन्होने कहा कि कई गरीब अनाथ लोग कहीं से खाना तो खा सकते थे पर रहने के लिए छत नहीं था इसलिए वार्ड 25 के बुलबुलचट्टी में रैन बसेरा का निर्माण किया गया। एनजीओ के माध्यम से रैन बसेरा का संचालन किया जाएगा। जिला शासक रेशमी कमल ने बताया कि खड़गपुर में जल निकासी के लिए सिंचाई विभाग की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया हैं जिसके लिए इस्टीमेट किया गया है प्रथम चरण में कुल 10 करोड़ ₹ खर्च होंगा जिससे खड़गपुर के जल निकासी की 80 फीसदी समस्या दूर हो जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed