खड़गपुर। गर्मी को देखते हुए बंगाल के स्कूलों में 2 मई से गर्मी छुट्टी होगी गर्मी छुट्टी 15 जून तक जारी रहेगी मौसम को देखते हुये इसमें परिवर्तन किया जा सकता है राज के पहाड़ी जिले जैसे दार्जिलिंग कालिमपोंग में गर्मी छुट्टी पहले की तरह ही रहेगी।
इधर प्राइमरी स्कुलों के समय में गुरुवार से कटौती कर दी गई है। जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन कृष्णेंदु बिशुई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिदिन सुबह छह के बजाय साढ़े 6 बजे कक्षाएं लगेगी व सुबह ग्यारह के बजाय साढ़े दस बजे तक स्कुल चलेगा जबकि शनिवार को सुबह 9:00 बजे छुट्टी हो जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में आने वाले दो तीन दिनों तक गर्मी के कम होने के आसार नहीं है व लगातार बढ़ती गर्मी में बच्चों के स्वास्थय को देखते हुए स्कुल के समय में एक घंटे की कटौती की गई है।
Leave a Reply