हनुमान जयंती की खड़गपुर में रही धूम, पूरे दिन चला पूजा-पाठ और भंडारा का कार्यक्रम

 

खड़गपुर:- रामनवमी की शोभा के बाद शनिवार को खड़गपुर शहर के साथ-साथ पुरे मेदिनीपुर जिले में हनुमान जयंती की रौनक रही। खड़गपुर के विभिन्न इलाकों के छोटे-बड़े मंदिरों मे हनुमान जयंती के दिन हवन पूजा का दौर चला। मुख्य रूप से शहर के बड़े मंदिरों और अखाड़ों में भंडारे का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा, मलंचा रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज के दिन विश्व शांति के लिए महा यज्ञ करवाया गया। मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा हवन पाठ के अलावा महा भोग का आयोजन किया गया जिसमे करीब 1400 लोगों को भोग वितरण किया गया तथा शहर तमाम र‍ाजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनों ने मिलकर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना किया।

इधर नया खोली स्थित विश्व भारती क्लब में भी हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई व भोग वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता श्री राव, डीपीआरएमएस के जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा विश्वास, उज्जवला साहा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *