Home railway नगरपालिका रेल इलाके में वैध तरीके से विकास कार्य करें तो स्वागतः डीआरएम दिसंबर तक गिरि मैदान ओवरब्रिज पूरा होने की संभावना, खड़गपुर स्टेशन के समीप जल निकासी व्यवस्था होगी दुरुस्त, भाड़ा चुका बिजली कनेक्शन ले सकते हैं गोलबाजार व गेटबाजार के दुकानदार

नगरपालिका रेल इलाके में वैध तरीके से विकास कार्य करें तो स्वागतः डीआरएम दिसंबर तक गिरि मैदान ओवरब्रिज पूरा होने की संभावना, खड़गपुर स्टेशन के समीप जल निकासी व्यवस्था होगी दुरुस्त, भाड़ा चुका बिजली कनेक्शन ले सकते हैं गोलबाजार व गेटबाजार के दुकानदार

0
नगरपालिका रेल इलाके में वैध तरीके से विकास कार्य करें तो स्वागतः डीआरएम  दिसंबर तक गिरि मैदान ओवरब्रिज पूरा होने की संभावना, खड़गपुर स्टेशन के समीप जल निकासी व्यवस्था होगी दुरुस्त, भाड़ा चुका बिजली कनेक्शन ले सकते हैं गोलबाजार व गेटबाजार के दुकानदार

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9424243363

खड़गपुर। नगरपालिका रेल इलाके में वैध तरीके से विकास कार्य करें तो स्वागत है लेकिन अवैध तरीके से अतिक्रमणकारियों को प्रोत्साहन नहीं दिया जा सकता है यह कहना है खड़गपुर रेल मंडल के डीआऱएम मनोरंजन प्रधान का। डीआरएम शुक्रवार की शाम अपने सभाकक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। डीआरएम ने नगरपालिका के आऱोप कि रेल इलाके के कारण शहर जलमग्न होता है उसका खंडन किया है मनोरंजन प्रधान ने माना कि रेल इलाके के नाली पुराने हो चुके हैं उन्होने कहा कि रेल ने खुद जल निकास व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है व जिसके तहत खड़गपुर रेल स्टेशन इलाके की निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टेंडर निकाला गया है व गोलबाजार इलाके के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है। डीआरएम ने कहा कि नगरपालिका रेल इलाके में सड़क, नाली व अन्य विकास कार्य करना चाहती है तो करें लेकिन अवैध अतिक्रमण को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता। उन्होने बताया कि दिसंबर तक गिरि मैदान ओवरब्रिज पूरा होने की संभावनास है जबकि दो तीन महीने में टाउन थाना ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा हाथीगोलापुल के पास दूसरा ब्रिज तैयार कर लिया जाएगा।रेल स्टेशन के मालगोदाम के पास के बुकिंग को सेकेंड फुटओवर ब्रिज के पास स्थानांतरण किया जाएगा व लिफ्ट तथा एसकेलेटर की सुविधा शुरु की जाएगी।

भाड़ा चुका बिजली ले सकते हैं दुकानदार

बाजार के बिजली समस्या पर उन्होने कहा कि भाड़ा चुका कर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं गोलबाजार व गेटबाजार के दुकानदार। कुल 500 दुकानदारों को बिजली कनेक्शन देने के लिए चिन्हित भी किया जा चुका है जिसमें से 150 दुकानदारों को कनेक्शन दिया जा चुका है उन्होने कहा कि अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्ऱवाई जारी रहेगी।

ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी

डीआरएम ने कहा कि नाईट कर्फ्यू हटने के कारण 1 अप्रैल से कुल 12 लोकल खड़गपुर डिवीजन में बढ़ी है।  आद्रा शिरोमणि व हटिया पैसेंजर को चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है बाकि ट्रेनें भी जल्द चलेगी। उन्होने कहा कि ट्रैक दुरुस्त करने के कारण खड़गपुर टाटा सेक्शन में 130, खड़गपुर भ्रद्रक में 110 किमी के रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेगी। उन्होने कहा कि सांतरागाछी से पहले शालिमार स्टेशन का काम पूरा होगा क्योंकि हावड़ा से छूटने वाली खड़गपुर रेल मंडल की ट्रेनों को शालिमार से छोड़ी जाएगी।

खड़गपुर में रेल क्वार्टर बनाने के लिए आऱएलडीए को 4 एकड़ जमीन आबंटित

खड़गपुर। रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथारिटी करेगी रेल की जमीन पर विकास कार्य जिसके तहत खड़गपुर में रेल क्वार्टर बनाने के लिए आऱएलडीए को 4 एकड़ जमीन आबंटित की गई है प्रथम चरण में लगभग 250 क्वार्टर बनेंगे रेल की जमीन पर माल व अन्य प्रतिष्ठान बनाने के लिए पीपीपी माडल से भी होगा काम।

रेल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट व डायलिसिस सुविधा शुरु

डीआरएम ने माना की रेल मेन अस्पताल में डाक्टरों की कमी है उन्होने कहा कि इसके बावजूद आक्सीजन प्लांट व डायलिसिस सुविधा शुरु की गई है।

मिशन कर्मयोगी के तहत रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण

खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार अब रुल नहीं रोल बेस पर काम करना चाहती है इसलिए यात्रियों व लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए खड़गपुर रेल मंडल के 16दद कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत और स्टेशन जुड़ेंगे

रेल बजट के बाद शुरु किए गए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत और भी स्टेशन जुड़ेंगे क्योंकि जालेश्वर व बालेश्वर में शुरु किए गए हैंडीक्राफ्ट्स को अच्छा रिस्पांस मिला है।

गति शक्ति योजना

गति शक्ति योजना के तहत रेल स्टेशन व रेलवे ट्रैक के समीप की जमीन को कार्गो टर्मिनल व साइडिंग के काम के लिए उपयोग किया जाएगा इसके लिए प्राइवेट प्लेयर का भी स्वागत है गोकुलपुर स्टेशन के समीप इस योजना के तहत साइडिंग बनाने का काम हुआ है।

बीते वर्ष की तुलना में रेल की आय बढ़ी

बीते वर्ष की तुलना में रेल की आय माल ढ़ुलाई व ट्रेन टिकट से खड़गपुर रेल मंडल की आय़ बढ़ी है।इस अवसर पर एडीआरएम गिरीश कुमार, सीनियर डीएमई संजय वैष्णव, सीनियर डीओएम शचिंद्र कुमार वर्मा, सीनियर डीपीओ राजा,  सीनियर डीएसओ आशुतोष कुमार, सीनियर डीईएन को-आर्डिनेशन सौरव कुमार,  सीनियर डीएफएम कोआर्डिनेशन विजन चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Financial Performance:

Goods Earnings realized to the tune of Rs.2006.5 Cr in 2021-22 as against Rs. 1678.65Cr in the same time of previous year, which is (+) 19.5% above. The division surpasses the Railway Board’s target of Rs. 1946 Cr by (+)3.1%.
25.35 Million tonnes freight loaded by Kharagpur division in the year 2021-22 in comparison to 20.87 Million tonne in last F.Y , which is (+) 21.5 above.
Passenger earnings realized to the tune of Rs. 1029.13 Cr (approx.) as against Rs. 413.1 Cr in the same time of previous year, which (+) 149.1% above.
The ticket checking earnings realized to the tune of Rs.17.06Cr as against Rs 4.39Cr in the same time of previous year, which is (+) 288.0% above.
3.36 lakhs of ticket checking cases detected during 2021-22 as against 1.14 lakhs in previous year , which is (+) 194.4% above.
The other coaching earnings realized to the tune of Rs. 119.12Cr as against Rs.60.91Cr in the same time of Previous year, which is (+)95.6% above.
Other highlights:
To promote local artisans, One station One product scheme has been launched as pilot project at Jaleswar and Balasore station in this division. (Jaleswar: Stone and silver jewellery items and Balasore: Coconut Mat products).
Manned level crossing at Gidhni and Bhanjpur-Bangiriposi Yard has been closed.
04 nos of Road over bridge and 04 nos of Road under bridge has been completed in Rupsa-Bangiriposi and Khargpur-TATA section.
Sectional speed in Kalaikunda-Jhargram(3rd line) , Hijli-Narayangarh(3rd line), Basuliasutaha-Durgachak (Doubling) and Andul-Baltikuri (Doubling) have been increased.
Interlocking of LC gate no. 102 in Gidhni-Chakulia section at Km 181/17-19 has been done with signalling work.
Automatic Fire detection commissioned at Betnoti, Jhargarm, Gidhni, Chakulia and Domjur.
The 3rd line work of Jhargram –Chakulia has been completed.
Re-modelling of Gokulpur station, commissioning of OMPL siding, private siding (MOMG) under Gati Shakti Scheme has been commissioned near Gokulpur station.

Installation & Commissioning of Automatic Coach Washing plant at Coaching Depot at Padmapukur.
01 no. of PSA plant and Two no. of new ambulances have been commissioned at Railway Hospital/Kharagpur.
Till date, 38300 nos of railway staff received 1st dose and 38106 nos received 2nd dose. 1789 nos of Booster dose has also been provided.

 

 

 

Passenger amenity work inaugurated during this F.Y:
Sri Ashwini Vaishnaw, Hon’ble Minister of Railways, has inaugurated the following passenger amenity items for the benefit of Rail users at following stations viz: Balasore , Gopinathpur, Jaleswar and Basta.
Flagged off the extension of service of train no. 08411 (Bhadrak – Bhubaneswar Express special) from Bhadrak to Balasore at Balasore station.
Laid foundation stone for the work of opening of passenger services between Balasore station and Gopinathpur at Gopinathpur.
Inaugurated of Development works at Basta Station.
Laid foundation stone of new station building at Jaleswar station.
Shri Pratap Chandra Sarangi, Hon’ble MP, Balasore inaugurated the following passenger amenity in this Financial year:
High Level Platform no. 1, 2&3 and Extension of Platform No. 2&3 at Lakshannath Road.
Limited Height Subway No. 51 at KM 188/5-7 in between Rajghat & Jaleswar station.
High Level Platform no. 1&2 at Betnoti station.
Laid the foundation stone of new station building at Balasore station.
Sri Dilip Ghosh, Hon’ble MP(LS)/Medinipur has dedicated the following passenger amenity items during this F.Y:
New 2nd Foot Over Bridge(FOB) at Kharagpur Railway station.
New 2nd Foot over bridge(FOB) & widened of PF no.3 at Medinipur station.
Inauguration of Railway Heritage Museum at Baripada has been dedicated by Shri Bishweswar Tudu (Hon’ble Minister of state for Jal shakti & tribal Affairs).
Road under bridge (RUB) no.103 and new station building at Chakulia station has been inaugurated by Sri Bidyut Baran Mahato, Hon’ble MP, Jamshedpur.
Other passenger amenity works completed during this F.Y:
Electrification of Rupsa-Bhanjpur section has been completed .
Kharagpur division has completed the 100% electrification work in this F.Y.
Upper class waiting room constructed at Balasore station for both ladies and gents.
Raising of Platform work: Khemasuli, Sardiha, Kokpara, Kalaikunda, Ghatsila, Banstala, Gidhni & Galudih,
Extension of PF: Kharagpur (PF no. 5&6)
Improvement of PF surface work : Bargachia
Circulating area improvement work: Medinipur, Kharagpur, chakulia
Major passenger amenity works under progress:
Development of North side and south side circulating area at Kharagpur station.
Provision of PF Shelter: Sardiha, Gidhni, Chakulia, Dhalbhumgarh, Galudih , Rakhamines, Gokulpur, Girimaidan, Jakpur, shyamchak,Madpur and balance portion of all the PFs of Kharagpur station.
Provision of New FOB: Sardiha, Galudih, Jhargram, Gidhni, Chakulia, Dhalbhumgarh, Ghatsila & Rakhamines.
Provision of 2nd FOB: Kalaikunda & Balichak.
Raising of Platform (high level): Kanimahuli, Khatkura.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here