खड़गपुर, भगवानपुर सेवा समिति दुर्गा मंदिर व न्यू होप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुफ्त स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
अपोलो डायगनोस्टिक के सहयोग से भगवानपुर सेवा समिति दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर में डां. अभिषेक दास ने स्वास्थय जांच की जिसमें प्रेशर, इसीजी के अलावा डायबिटिज व कोलेस्ट्रोल जांच की गई।
इस अवसर पर समिति के राहुल शर्मा ने बताया कि कुल 97 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 23 लोगों का ईसीजी कराया गया। न्यू होप के अध्यक्ष मिथुन चटर्जी, रबि शंकर पांडे, देबाशीष चौधरी, बी हरीश, सकलदेव शर्मा, लक्ष्मी, समीर गुहा, बालगोविंद तिवारी, दीपक दास गुप्ता, कल्पना जोसेफ, आर किशोर, नरसिंग अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply