खड़गपुर। सामाजिक संस्था खड़गपुर दिशा फाउंडेशन की ओर से भारती विद्यापीठ स्कुल में पांचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के सचिव सोमनाथ बिशुई ने बताया कि कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रबीर घोष, पार्षद बी हरीश, फाउंडेशन के अध्यक्ष तपन पाल, अनिल पोद्दार, चंद्रशेखर तिवारी, संजीब डांगुआ, तापस साहा, जया दास सिंह, बिश्वजीत चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply