Home crime सरकारी नौकरी पाने की लालच व आतंकित करने के लिए नकली माओवादियों ने लगाया था फर्जी लैंडमाइन, तीन गिरफ्तार

सरकारी नौकरी पाने की लालच व आतंकित करने के लिए नकली माओवादियों ने लगाया था फर्जी लैंडमाइन, तीन गिरफ्तार

0
सरकारी नौकरी पाने की लालच व आतंकित करने के लिए नकली माओवादियों ने लगाया था फर्जी लैंडमाइन, तीन गिरफ्तार

खड़गपुर। सरकारी नौकरी पाने की लालच व आतंकित करने के लिए नकली माओवादियों ने लगाया था फर्जी लैंडमाइन उक्त मामले में कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बीते 17 मार्च को पुलिस शालबनी थाना के ग्वालतोड़-पीड़ाकाटा मार्ग में कलवर्ट के अंदर से लैंडमाईन जब्त कर डिफ्यूज किया था उक्त घटना में बीते 6 अप्रैल को पुलिस तीन स्थानीय बदमाशों को को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन लोगों ने पूछताछ में कबूला कि इलाके में आतंक पैदा करने व बाद में माओवादी कोटे से सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी आईईडी लगाया था। ज्ञात हो कि सन 11 में  टीएमसी सरकार आने के बाद माओवादियों को मूलस्त्रोत में वापस लाने के लिए माओवादियों को आत्मसमपर्ण करा उन लोगों को स्पेशल कांस्टेबल की नौकरी दी थी। हांलाकि उक्त योजना के क्रियान्वयन को लेकर कई सवाल उठे हैं जैसे सही लोगो को नौकरी नहीं दी गई इसके अलावा माओवादियों का शिकार बने लोगों के परिजनों के लिए भी राहत पैकेज था जो कि ठीक तरह से क्रियान्वयन नहीं होने का आरोप है इधर युवाओं के नौकरी पाने की लालच में फर्जी लैंडमाइन लगाए जाने से पुलिस व प्रशासन भौंचक है।

 

kharagpur, Fake IED Plantation case has been detected and 3 local miscreants have been arrested on 6th April. Fake maoist were wanted to create a panic in the area and planted this fake IED so that they can get govt job later on said west medinipur sp Dinesh kr
Earlier, one suspected and unattended object made out from iron pipe having to 1 foot length and about 5 kg weight, sealed from both side had been found under a culvert at the Jungle area of Ranjha on Pirakata -Goaltore road on mid march. Salboni PS along with CID BDDS team had visited the area and maintaing all SOP disposed off the same. Police had Collected the sample for verification and examination by the expert of FSL.

Apparently no harmful explosives was found during disposal by BDDS  A specific case was started against the miscreant(s) who placed such fake I.E.D to misguide the administration and to create panic in and around.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here