एसोशिएसन को हम सहयोग करेंगेः सीनियर डीपीओ राजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अंबेदकर को श्रद्धांजली आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे एंपलायज एसोशिएसन ने 

0
IMG-20220419-WA0002

खड़गपुर। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अंबेदकर को श्रद्धांजली आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे एंपलायज एसोशिएसन ने। डीआरएम कार्यालय के समीप स्थित एसोशिएसन कार्यालय में डिवीजनल युनिट की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ राजा ने कहा कि प्रशासन की ओर से एशोसिएसन को यथासंभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एसोशिएसन के डिवीजनल सचिव अमित कुमार मंडल ने मूक अभिनय (माइम) के माध्यम से कोरोना काल में कई  रोगियों को डाक्टरों व स्वास्थय कर्मियों से सहयोग ना मिल पाने से हुई मौत व उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए सहयोग ना मिल पाने से परिजनों के जद्दोजहद को मार्मिक तरीके से उकेरा। कार्यक्रम का संचालन डिवीजनल अध्यक्ष एस ईश्वर राव ने किया।  इस अवसर पर संथाली गीत व आंचलिक भाषा में कविता पाठ भी किया गया। इस अवसर पर एसोशिएसन के जोनल जोनल सचिव हंसराज, अध्यक्ष बी मंडल, डिवीजनल वर्किंग प्रेसीडेंट त्रिपाठी नाथ सोनकर, डिवीजनल अतिरिक्त सचिव प्रांसिस माल, डिवीजनल कोषाध्यक्ष प्रलय कुमार सिंह,  खड़गपुर वर्कशाप के सचिव शंभु प्रसाद व एसोशिएसन के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed