मनोज कुमार शाह
खड़गपुर। आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे एंपलायज एसोशिएसन के खड़गपुर वर्कशाप युनिट की ओर से अंबेदकर जयंती के अवसर पर वर्कशाप के प्रेम कार्यालय में रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया संग्रहित रक्त रेलवे मेन अस्पताल में दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खड़गपुर रेल वर्कशाप के सीडब्लयुएम बी के रथ, डेपुटी सीएमई कैरेज पी. के पट्टनायक, डेपुटी सीएमई हल्दिया नरेंद्र कुमार,
सीएमएस एस के बेहरा, एसीएमएस जे बी साहू, एसोशिएसन के जोनल जोनल सचिव हंसराज, अध्यक्ष बी मंडल, खड़गपुर वर्कशाप के सचिव शंभु प्रसाद, वर्कशाप के अध्यक्ष बी विश्वास , वर्किंग प्रसीडेंट मुरली मोहन इलापाका, एडिशनल सचिव के. कृष्णा राव कोषआध्यक्ष रंजीत कुजुर, लोको ब्रांच सेक्र्टरी राजेश प्रसाद, कैरिज ब्रांच सेक्रेट्री खेलाराम हांसदा, वागन सेक्रेट्री सुरेश प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply