Home Uncategorized सोलापुरी माता पूजा को लेकर थाना में हुई प्रशासनिक बैठक, रात दस बजे तक ही बजेगा माईक, डीजे, रिकार्ड डांस पर रोक 

सोलापुरी माता पूजा को लेकर थाना में हुई प्रशासनिक बैठक, रात दस बजे तक ही बजेगा माईक, डीजे, रिकार्ड डांस पर रोक 

0
सोलापुरी माता पूजा को लेकर थाना में हुई प्रशासनिक बैठक, रात दस बजे तक ही बजेगा माईक, डीजे, रिकार्ड डांस पर रोक 

खड़गपुर, सोलापुरी माता पूजा को लेकर पूजा कमेटियों के साथ खड़गपुर शहर थाना प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें पूजा कमेटि के लोग शामिल हुए। बैठक में खड़गपुर के एसडीपओ दीपक सरकार ने कहा कि रात दस बजे तक ही माईक बजाने की अनुमति है सिर्फ जिस दिन पूजा बैठाया जाएगा व विसर्जित होगी उस दिन ही देर रात तक माइक बजाने की छूट दी गई है पूजा कमेटियों को रात बारह बजे तक पूजा विसर्जित करने को कहा है इसके अलावा पूजा में डीजे व रिकार्ड डांस पर रोक लगा दी है। ज्ञात हो कि रिकार्ड डांस के नाम पर अश्लील व फूहड़ नृत्य किए जाने का आऱोप लगता रहा है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि शहर की लगभग 20-22 कमेटि के लोग उपस्थित हुए थे सभी कमेटियों को उसके प्रमुख पदाधिकारियों का नाम थाना में देने को कहा गया है। बैठक में एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी, चेयरमैन प्रदीप सरकार, उपपौरपिता तैमूर अली खान, पार्षद ए पूजा, बी हरीश व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here