खड़गपुर। खड़गपुर शहर में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इंदा में सुबह लगभग पौने दस बजे बाइक स खड़गपुर शहर की ओर जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से खड़गपुर ग्रामीण थाना के बड़कोला के रहने वाले शमित प्रधान नामक शख्स की मौत हो गई। पता चला है कि शमित खड़गपुर बाजार करने आया था तभी वाहन की चपेट में आ गया। घटना के वक्त युवक की हेलमेट खुल कर गिर गया जिससे उसका सिऱ फट गया पुलिस शव को बरामद कर चांदमारी अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जबकि दोनों वाहनो को जब्त कर मामले की जांच कर रही है ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाके में ट्राफिक जाम हो गया जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कर दिया। इधर मेदिनीपुर शहर के पालबाड़ी इलाके में बालू वाहन की चपेट में आने से अलीगंज के रहने वाले शेख हसमत की मौत हो गई हशमत सोमवार की देर रात अपने घऱ लौट रहा था तभी उक्त घटना घटी। बालू गाड़ी देखकर लावारिस कुत्तों ने वाहन का पीछा किया तभी तेज गति से भाग रहे वाहन की चपेटमें हशमत आ गया थोड़ी दूर में जगन्नाथ मंदिर के पास भी उसी वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक की मौत हो गई जबकि तालाब में डूबने से आकाश राय नामक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई पता चला है कि खड़गपुर ग्रामीण थाना के हरियातारा ग्राम पंचायत के सरगा नामक गांव में नकुल राय के 10 वर्षीय बेटे आकाश मंगलवार की दोपहर 12 बजे तालाब में नहाने उतरा तो तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना मधुपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप उस वक्त घटी जब आकाश अपने दोस्तो के साथ तालाब में नहाने गया था स्थानीय लोगों ने आकाश को तालाब से निकाल कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले गया जहां उसने दम तोड़ दिया घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
Leave a Reply