खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड में गाईकाटा स्कुल के पास सड़क हादसे में 28 नंबर वार्ड के गोपालनगर के रहने वाले शख्स गणेश यादव(40) की मौत हो गई। पता चला है कि गणेश का परिजन टू व्हीलर चला रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर दीवार में धक्का मार दिया जिससे चालक को हलकी चोटें आई जबकि गणेश को चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पता चला है कि गणेश रिक्शा चलाता था गणेश की पत्नी व दो बच्चे परिवार में है घटना से इलाके में मातम पसर गया है।
विद्युतस्पर्श से महिला की गई जान
खड़गपुर महकमा के पिंग्ला थाना के डांगरा गांव की रहने वाली मालती मुदी नामक 44 वर्षीय महिला की विद्युतस्पर्श से मौत हो गई पता चला है कि मालती नहा कर तार में कपड़े सुखाने गई तभी विद्युतस्पर्श से उसकी मौत हो गई।