Home Election वार्ड 33 में भाजपा के विजय जुलूस के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़े, जौहर पाल की बहू पर लगा भाजपा समर्थक महिला की पिटाई का आरोप

वार्ड 33 में भाजपा के विजय जुलूस के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़े, जौहर पाल की बहू पर लगा भाजपा समर्थक महिला की पिटाई का आरोप

0
वार्ड 33 में भाजपा के विजय जुलूस के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़े, जौहर पाल की बहू पर लगा भाजपा समर्थक महिला की पिटाई का आरोप

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 33 में भाजपा नेता हिरण्मय चटर्जी के जीत के बाद भाजपा की ओर से निकाले गए विजय जुलूस के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गए। उत्तेजना इतनी बढ़ गई की हालात को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की विशाल वाहिनी को इलाके में मोर्चा संभालना पड़ा। पता चला है कि आज दोपहर हिरण की जीत के बाद उत्साहित भाजपा समर्थक तालबगीचा इलाके में जुलूस निकाल रहे थे। फिर जुलूस जब इस चुनाव में हारे तृणमूल नेता जौहर पाल के घर के समीप से गया तो दोनों पक्षों का आमना-सामना होने पर भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भीड़ गए। जौहर पाल की बहु तथा असित पाल की पत्नी गोपा पाल ने नंदिनी शंकर नामक एक भाजपा समर्थक महिला की बाल खींचकर पिटाई की। बदले में भाजपा समर्थकों ने भी तृणमूल समर्थकों की पिटाई की।

खबर मिलने पर तुरंत पुलिस इलाके में पहुंची व झड़प को शांत कराया। स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए इलाके में विशाल पुलिस वाहिनी व रैफ की तैनाती की गई।
इस मामले में जौहर पाल का कहना है कि भाजपा समर्थक हुडदंग मचाते व गालीगलौज करते हुए उनके घर के पास से जा रहे थे। जिस कारण इलाके में हिंसक झड़प हुई। उन्होंने कहा की चुनाव में हार-जीत होते रहता है लेकिन अपने 56 साल के राजनीतिक करियर के दौरान उन्होंने ऐसा मंजर पहले नही देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here