माध्यमिक का इम्तिहान देने से पहले छात्र को सांप ने काटा, अस्पताल के बेड से ही दिया परीक्षा

खड़गपुर। अपने जीवन के पहले सबसे बड़े इम्तिहान माध्यमिक देने से एक रात पहले गौतम घोष नामक छात्र को सांप ने काट लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया वहीं आज इलाज के दौरान अस्पताल के बेड से ही उसने माध्यमिक परीक्षा दिया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना की है। पता चला है कि गौतम को रविवार रात को उसके घर के पास एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजन रात में ही उसे इलाज के लिए चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां से इलाज के बाद आज सोमवार को चंद्रकोना के जिराट हाई स्कूल जहां उसका परीक्षा केंद्र पड़ा था वहां परीक्षा देने के लिए गया। लेकिन परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद गौतम फिर से अस्वस्थ होने लगा जिसके बाद उसे दोबारा अस्पताल ले आया गया। फिर ऊपचार के बाद उसने अस्पताल के बेड से ही माध्यमिक का परीक्षा दिया। डॉक्टरों के मुताबिक गौतम को एक जहरीले सांप ने काटा है जिसके कारण वह बार-बार बीमार पड़ रहा है। वह माध्यमिक का इम्तिहान देने के साथ-साथ अपनी जिंदगी का भी इम्तिहान दे रहा है।

इधर माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए खड़गपुर शहर थाना की ओर से गिरिमैदान व खड़गपुर बस स्टैंड में पुलिस कैंप बनाए गए हैं उक्त कैंप में सैनिटाइजर, माास्क व कलम रखे गए हैं गिरि मैदान स्टेशन में ड्यूटी कर रहे  पुलिस आशीष ने बताया है कि परीक्षार्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी रखी गई है अगर किसी विद्यार्थी को कुछ दिक्कत हो तो 03222-250967  में संपर्क कर सकते हैं ज्ञात हो कि खड़गपुर में कुल 13 परीक्षा केंद्र बने हैं जिसमें से एक उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link