March 4, 2025

मथुराकाठी के ईश्वर व सरायकेला के कार्तिक को 6 दिनों की पुलिस हिरासत, बाकी चार डकैतों को जेल हिरासत

0
20220310_014306

खड़गपुर, .खड़गपुर शहर के मथुराकाटी इलाके में डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार छ: डकैतों में से दो को पुलिस हिरासत व चार को जेल हिरासत में भेज दिया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि ईश्वर राव उर्फ ईशु व कार्तिक नंदी को 6 दिनों के लिए पुलिस हिरासत मिली है जबकि बाकी चार आऱोपियों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है।

कार्तिक नंदी उर्फ देव झारखण्ड के सरायकेला व ईशु मथुराकाठी का रहने वाला है जबकि जेल हिरासत में भेज गए शिवा आंध्रा के विजयानगरम विशाल कुमार उर्फ चिंटू मथुराकाठी, अभिषेक राव उर्फ अब्बास खड़गपुर के गांधीनगर व पवन कुमार धनसिंग मैदान इलाके का रहने वाला है। पुलिस को इन लोगों के पस से क 7 एमएम देशी पिस्तोल, एक कारतूस, भुजाली व स्कार्पियो जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिलने पर कि मथुराकाटी इलाके में कुछ लोग डकैती करने की योजना बना रहे है पुलिस अभियान चला हथियार सहित डकैतों को धर दबोचा अंतरराज्यीय डकैतों के गैंग में से दो को पुलिस हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed